राहुल गांधी ने कहा, इनके लिए प्रदर्शनकारी किसान खालिस्तानी हैं और पूंजीपति सबसे अच्छे दोस्त
नई दिल्ली ——
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कृषि आंदोलन के चलते सरकार पर निशाना साधा है। राहुल ने कहा कि मोदी सरकार की नजर में आंदोलन कर रहे किसान खालिस्तानी हैं और पूंजीपति उनके सबसे अच्छे दोस्त हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, श्श्मोदी सरकार के लिए विरोध करने वाले छात्र राष्ट्र विरोधी हैं, चिंतित नागरिक अर्बन नक्सल हैं, प्रवासी मजदूर कोरोना फैलाने वाले हैं, बलात्कार पीड़िता कोई नहीं है और आंदोलनकारी किसान खालिस्तानी हैं। वहीं पूंजीपति उनके सबसे अच्छे दोस्त हैं।
गौरतलब है कि कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली से सटे सभी बॉर्डर पर पंजाब, हरियाणा समेत अन्य राज्यों के किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान संगठन पिछले करीब तीन सप्ताह से प्रदर्शन कर रहे हैं। वे इन कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। सरकार के साथ किसान संगठनों की कई दौर की बातचीत बेनतीजा रही है। केन्द्र सरकार जहां तीनों कृषि कानूनों को कृषि क्षेत्र में बड़े सुधार के तौर पर पेश कर रही है, वहीं प्रदर्शनकारी किसानों ने आशंका जताई है कि नए कानूनों से एमएसपी और मंडी व्यवस्था खत्म हो जाएगी और वे बड़े कॉरपोरेट पर निर्भर हो जाएंगे।
