साल 2021 से 4 बार जेईई मेंस परीक्षा आयोजित करने के बारे में विचार कर रही
नई दिल्ली ——–
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा है कि मोदी सरकार अगले साल 2021 से 4 बार जेईई मेंस परीक्षा आयोजित करने के बारे में मिले सुझावों पर विचार कर रही है, ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी छात्र कोरोना के डर के चलते परीक्षा देने से न चूके। 10 दिसंबर को छात्रों के साथ बातचीत में रमेश पोखरियाल ने जेईई मेंस और नीट 2021 परीक्षा के सवाल के जवाब में कहा कि जेईई मेंस 2021 परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम कम नहीं होगा, मगर नए एग्जाम पैटर्न से छात्रों को आसानी जरूर होगी। शिक्षामंत्री ने कहा है कि एक वर्ष में चार बार जेईई मेंस 2021 परीक्षा आयोजित करने के सुझाव पर सकारात्मक रूप से विचार होगा। ऐसी व्यवस्था बनती है,तब फरवरी के अंत में शुरू होकर, उसके बाद मार्च, अप्रैल और मई में परीक्षा तीन से चार दिनों तक जारी रहेगी और छात्र सुविधानुसार किसी भी परीक्षा में शामिल हो सकते है। शिक्षा मंत्री ने छात्रों के सवालों का जवाब देकर कहा कि नीट 2021 परीक्षा शेड्यूल जारी करने के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) के साथ बातचीत की जा रही है। उन्होंने कहा, ष्जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी, सिलेबस पिछले वर्ष की तरह ही रहेगा।
