कम सुनता था एक साल का बेटा, मां ने उसकी हत्या कर की खुदकुशी
नई दिल्ली
एक संपन्न परिवार की 31 वर्षीय सरकारी कर्मचारी महिला ने कम सुनने वाले अपने बच्चे की हत्या करने के बाद स्वयं खुदकुशी कर ली है। पश्चिम बंगाल में आसनसोल शहर के हीरापुर थाना क्षेत्र के राधानगर रोड इलाके में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक 31 साल की सरकारी कर्मचारी बौसाखी माजी ने अपने एक साल के बेटे की हत्या कर खुद जान दे दी। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, बौसाखी माजी के एक साल के बेटे को ठीक से सुनाई नहीं देता था। इसको लेकर वह काफी परेशान रहती थी। बैसाखी के पति बैंक अधिकारी हैं और घर में कोई आर्थिक संकट भी नहीं है। बौसाखी स्वयं भी आसनसोल दुर्गापुर डेवलपमेंट अथॉरिटी (एडीडीए) में कार्यरत थी। इस घटना से एडीडीए कर्मचारी भी स्तब्ध हैं। सूचना पाकर एडीडीए चेयरमैन और विधायक तापस बनर्जी भी जिला अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेजने के बाद मामले की जांच शुरु कर दी है।
