Thursday, March 28, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

अवैध रूप से चल रही मीट की दुकान पर एसडीएम का छापा – मीट व्यापारियों में मचा हड़कंप – बड़ी मात्रा में अवैध मीट हुआ बरामद –

Hariom giri

रुड़की – पूर्वी अम्बर तालाब स्थित एक मीट की दुकान पर एसडीएम रविन्द्र बिष्ठ ने छापा मारकर बड़ी मात्रा में अवैध रूप से रखा मीट बरामद किया है दुकान स्वामी से पूछताछ में पता चला कि यह मीट उनके द्वारा खुद ही काट कर बेचा जा रहा था जो कि अवैध मीट की श्रेणी में आता है 

बता दे कि आज शाम करीब छह बजे एसडीएम रविन्द्र बिष्ट ने पूर्वी अम्बर तालाब स्थित अवैध रूप से चल रही एक मीट की दुकान पर छापा मारा मीट की दुकान पर छापे की सूचना मिलते ही आस पास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया और वो दुकान बंद कर फरार हो गए एसडीएम रविन्द्र बिष्ट के द्वारा दुकान स्वामी से पूछताछ कि वो यह मीट किस स्लाटर हॉउस से लाते है दुकान स्वामी ने कभी सहारनपुर तो कभी मुजफ्फरनगर बताने लगा जिसके बाद स्लाटर हाउस के कागजात मांगे गए जो दुकान स्वामी दिखा नही सका सख्ती से पूछा गया तो उसने कबूल कर लिया कि वो खुद ही मीट को काटकर बेचता है जिसके बाद एसडीएम के द्वारा मीट की दुकान को सील कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *