Saturday, April 20, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

धोखाधड़ी मामले में चार महंतों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हरिद्वार-श्रीपंचायती अखाड़ा निर्मल अखाड़े के नाम से फर्जी कागजात तैयार कर बैंक में खाता खोलने वाले चार महंत के खिलाफ कनखल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोप है कि चारों महंत ने फर्जी तरीके से बैंक को गुमराह कर अखाड़े के नाम से खाता खोला और खाते से कई लाखों का लेनदेन किया। हरिद्वार कनखल स्थित श्रीपंचायती अखाड़ा निर्मल का विवाद बढ़ता ही जा रहा है। अखाड़े के कोठारी महंत होने का दावा करने वाले महंत जसविंदर सिंह शास्त्री ने पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर में बताया कि अखाड़े के महंत गोपाल सिंह शिष्य महंत निरंजन सिंह निवासी निर्मल अखाड़ा महंत मूल सिंह संत एवेन्यू जीटी रोड अमृतसर पंजाब, महंत जगजीत सिंह शिष्य महंत महेंद्र सिंह निवासी निर्मल संतपुरा कनखल हरिद्वार, महंत मोहन सिंह शिष्य महंत जोगेंद्र सिंह निवासी भजनगढ़ आश्रम खडख़ड़ी और महंत बलवंत सिंह शिष्य रतन सिंह निवासी सुखदेव कुटी कनखल हरिद्वार ने कैनरा बैंक की शाखा कनखल स्थित शाखा में श्रीपंचायती अखाड़ा निर्मल कनखल हरिद्वार के नाम पर गैर कानूनी रूप से एक बैंक खाता खोल लिया। जब अखाड़ा के पदाधिकारियों के मामले की जानकारी हुई तो कोठारी महंत जसविंदर सिंह शास्त्री बैंक पहुंचे और बैंक के अधिकारियों से जानकारी ली। मालूम हुआ कि महंतों ने श्रीपंचायती अखाड़ा निर्मल सतीघाट कनखल हरिद्वार के नाम से फर्जी कागजात बनाकर खाता खोला है। आरोप है कि खाता खोलने के लिए चारों ने 28 जून वर्ष 2018 की किसी बैठक के फर्जी कागजा बैंक में दिए हैं। आरोप है कि श्रीपंचायती अखाड़ा निर्मल हरिद्वार के नाम से धोखाधड़ी करने की नीयत से यह आपराधिक कार्य किया गया है। अखाड़े के संविधान के अनुसार किसी भी प्रकार की बैठक बुलाने का अधिकार केवल संस्था के अध्यक्ष श्रीमंहत के पास या संस्था के सचिव अथवा कार्यकारिणी के किसी अन्य सदस्य द्वारा अध्यक्ष की अनुमति से ही किसी प्रकार की बैठक बुलाई जा सकती है। यह बैठक संस्था के मुख्य कार्यालय श्रीपंचायती अखाड़ा निर्मल सतीघाट पर ही बुलाई जाती है। आरोप है कि बैंक के गुमराह करके बैंक के कर्मचारियों के साथ साठगाठ कर गैर कानून तरीके से खाता खुलवाया गया है। कोठारी महंत जसविंदर सिंह शास्त्री ने आरोप लगाया कि खाते में कई लाख रुपये का लेनदेन किया गया है। जो अखाड़े से हेराफेरी का मामला बनाता है। बताया जा रहा है कि चारों महंतों ने खात से करीब 50 लाख की ट्रांजेक्शन की है। कनखल पुलिस ने चारों महंत गोपाल सिंह, महंत जगजीत सिंह, महंत मोहन सिंह और महंत बलवंत सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसकी पुष्टि कनखल थानाध्यक्ष हरिओम राज चौहान ने की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *