Friday, March 29, 2024
देश

 मुंबई पहुंचने पर भावुक हुआ कीवी स्पिनर एजाज पटेल, कहा- अपने आप में शानदार कहानी है

नई दिल्ली।

भारत में जन्मे न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने बुधवार को कहा कि वह और उनके साथी स्पिनर पहले टेस्ट में सटीक लाइन और लेंथ से गेंदबाजी नहीं कर पाने के दोषी हैं और शुक्रवार से मुंबई में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में उन्हें सटीक गेंदबाजी करने की जरूरत है। पटेल ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘’मुझे लगता है कि स्पिन बॉलिंग यूनिट के रूप में संभवत: हम दोषी थे कि हमने लंबे समय तक स्टम्प पर बॉलिंग नहीं की। साथ ही वे (भारतीय बल्लेबाज) स्पिन के अच्छे खिलाड़ी हैं। उन्होंने हमें अधिक मौके नहीं दिए।’’ पटेल ने तीन विकेट चटकाए, जबकि रचिन रविंद्र और विलियम समरविले के खाते में एक भी विकेट नहीं गया। इसके उलट अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की स्पिन तिकड़ी ने पहले टेस्ट में मिलकर 17 विकेट हासिल किए। पटेल ने कहा, ‘’हमें सुनिश्चित करना होगा कि हम सटीक लाइन और लेंथ के साथ बॉलिंग करें। मुझे यकीन है कि खिलाड़ी सबक लेंगे और अगले मैच में एडजस्टमेंट बैठाएंगे, लेकिन उनके लिए विकेट अलग होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘’बैटिंग के नजरिए से, हमारे बल्लेबाजों ने उनके जैसे क्षमतावान स्पिनरों के खिलाफ उस विकेट पर शानदार प्रदर्शन किया, यह एडजस्टमेंट बैठाने और सीखने तथा हमारे सामने जो परिस्थितियां हैं उनके अनुसार खेलने से संबंधित है।’’ पटेल ने कहा कि उनकी टीम उलटफेर करने में सक्षम हैं और दूसरे टेस्ट में जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी।
उन्होंने कहा, ‘’यह सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने से जुड़ा है और सभी को पिछले मैच की तरह योगदान देना होगा। हम इसी तरह खेलना चाहते हैं, यह टीम प्रयास है। फिलहाल हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं और सहज रहते हुए आगे भी ऐसा ही करना चाहते हैं।’’ पटेल ने कहा कि उन्हें विश्वास हैं कि वे किसी भी हालात में प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘’हमें पता है कि वे अच्छे स्पिनर हैं लेकिन साथ ही हमें विश्वास है कि हमारे पास स्पिन खेलने वाले अच्छे खिलाड़ी हैं।’’ इस स्पिनर ने कहा, ‘’हमने पिछले मैच में देखा, टॉम लाथम और विल यंग ने जिस तरह बल्लेबाजी की।’’
पटेल और भारत में जन्में रचिन रविंद्र ने पहले टेस्ट के आखिरी दिन नौ विकेट गिरने के बावजूद न्यूजीलैंड को हार से बचा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *