Saturday, April 20, 2024
उत्तराखंड

चोरी की दस बाइकों के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

रुद्रपुर।

थाना गदरपुर इलाके से हुई चोरी की दस बाइकों के साथ पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बाइक चोरी का खुलासा करते हुए एसएसपी ने बताया कि पुलिस टीम ने बाइक चोर गिरोह के शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पुलिस टीम को कई अहम सुराग भी मिले हैं। खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 2500 रुपये का ईनाम भी दिया गया। बुधवार को थाना परिसर में एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि छह अक्टूबर को मिलक खानम जिला रामपुर निवासी सूरज सिंह कांबोज ने थाने में तहरीर देकर बाइक चोरी का केस दर्ज कराया था। गदरपुर इलाके से बाइक चोरी की घटनाओं का ग्राफ भी बढ़ता गया। बाइक चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करने के लिए एसपी क्राइम की देखरेख में एक टीम का गठन किया। जांच में कोतवाल बृजेंद्र कुमार शाह को सीसीटीवी फुटेज से कई अहम सुराग हाथ लगे और सुरागरसी के आधार पर पुलिस ने 30 नवंबर को चकरपुर थाना बाजपुर निवासी आकाश कुमार, बेरिया रोड लखनपुर थाना बाजपुर निवासी नकुल कुमार, बेरियारोड़ लखनपुर बाजपुर निवासी गौरव सागर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर बाइक को बरामद कर लिया। इसके बाद पुलिस ने मसीत से धीमरखेड़ा को जाने वाल रोड ईट भट्टे के समीप स्थित नदी किनारे बने गड्ढों व झाड़ियों से अलग-अलग थानों से हुई चोरी की नौ और बाइकों को भी बरामद कर लिया। बाइकें गदरपुर, बाजपुर, काशीपुर, दिनेशपुर, रुद्रपुर आदि इलाकों से चुराई गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *