Friday, April 26, 2024
उत्तर प्रदेश

69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों का विधानसभा पर प्रदर्शन, गिरफ्तार

लखनऊ।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आशियाना स्थित इको गार्डन में पिछले 150 दिनों से अधिक वक्त से अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार की सुबह विधानसभा का अचानक घेराव कर दिया विधानसभा का घेराव करने पहुंचे सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थियों की जैसे ही खबर पुलिस और प्रशासन को लगी तो पुलिस और प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए भारी मात्रा में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और आनन-फानन में अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर इको गार्डन एरिया बता दे 69000 शिक्षक भर्ती में 22000 पदों को भरने की मांग को लेकर अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट लागू करने की मांग भी अभ्यार्थी कर रहे हैं अभ्यर्थियों का आरोप है 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण लागू नहीं किया गया है 22000 खाली पदों की भर्ती को लेकर अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं उनका कहना है कि जब तक मांगे पूरी नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। विधानसभा पहुंचे अभ्यर्थियों को पुलिस ने खदेड़ा तो भगदड़ मच गई इसमें कई अभ्यर्थी गिरकर चोटिल भी हो गए हालांकि पुलिस ने विधानसभा मार्ग खाली कराकर मामले को शांत कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *