Friday, April 26, 2024
उत्तराखंड

राज्यपाल ने नेत्र चिकित्सालय के सेवा कार्य देख की सराहना

चित्रकूट।

तीसरे दिन मप्र के राज्यपाल मंगूभाई सी पटेल ने परमहंस संत रणछोरदास महाराज के स्थापित विश्व विख्यात सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय का अवलोकन किया। ट्रस्टी डाॅ बीके जैन ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत कर चिकित्सालय का भ्रमण एवं रोगियों को दी जा रही सेवाओं से उन्हें अवगत कराया।
गुरुवार को राज्यपाल मंगूभाई सी पटेल ने आधुनिक सुविधाओं के साथ चित्रकूट में हो रहे नेत्रों के आपरेशन की जानकारी मरीजों से मिलकर ली। सद्गुरु अन्तर्राष्ट्रीय नेत्र बैंक एवं कोर्निया रिसर्च सेंटर का भ्रमण कर हो रहे कार्यों व सुविधाओं की सराहना की। ट्रस्ट के कार्यों पर आधारित वीडियो फिल्म देखी। राज्यपाल ने सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय परिसर में दूर-दराज से आये नेत्र रोगियों के हाल जाने।
उन्होंने रोगियों के अंधकारमय जीवन में नवज्योति प्रदान करने के इस पुनीत कार्य की सराहना कर कहा कि ग्रामीण अंचल में ऐसी विश्व स्तरीय सुविधा सभी वर्ग के लिए सुलभ होना अचरज की बात है। इस मौके पर ट्रस्टी डाॅ बीके जैन, श्रीमती ऊषा जैन, श्रीमती मिलोनी बेन, गुरुदेव की शिष्या रमाबेन हरियाणी व सद्गुरु परिवार के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *