Thursday, April 25, 2024
उत्तर प्रदेश

 सिख समाज के लोगों ने की पुष्प वर्षा

अयोध्या।

सिखों के प्रथम गुरु गुरुनानक देव के प्रकाश पर्व पर फैजाबाद की सिख संगत की तरफ से 09 नवंबर से निरंतर निकाली जा रही प्रभात फेरी बुधवार को गुरु नानक पुरा से निकली प्रभात फेरी चैक से गुदरी बाजार होते हुए सुंदर नगर कॉलोनी भजन कीर्तन का भ्रमण करते हुए समाप्त हुई इस दौरान सिख संगत में महिलाएं बच्चे पुरुष भजन कीर्तन करते हुए सुंदर नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा पहुंचे बुधवार को ठंड में गुरुवाणी करते हुए प्रभात फेरी ने नगर में भ्रमण किया तथा सुंदर नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारे की ओर प्रस्थान किया लोगों ने मत्था टेक कर प्रसाद ग्रहण किया इस दौरान प्रभात फेरी पर सिख समाज के महिलाओं व बच्चों ने पुष्प वर्षा भी किया साथ ही सिख समाज के लोगों द्वारा उसमें आतिशबाजी भी की गई गुरुचरण सिंह, बाबा नवनीत सिंह निशु, राजेंद्र सिंह छाबड़ा,जसबीर सिंह सेठी, देवेंद्र सिंह बिल्लू भैया, भगवंत सिंह, अमरीक सिंह, दलजीत सिंह डिग्गी, विशी छाबड़ा,गगन छाबड़ा आदि शामिल रहे प्रतिपाल सिंह पाली ने बताया कि 9 नवंबर से निकली प्रभात फेरी का 18 नवंबर को गुरुवार को रामनगरी स्थित नजरबाग स्थित गुरुद्वारे में समापन होगा जहां पर सत्संग का आयोजन 19 नवंबर को किया गया है गुरु नानक देव जी महाराज के जन्मोत्सव पर गुरु ग्रंथ साहिब की छत्रछाया व पंच प्यारे की अगुवाई में कीर्तन दरबार का लंगर का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *