Friday, April 26, 2024
उत्तराखंड

ऑपरेशन स्माइल देहात टीम प्रथम द्वारा गुमशुदा सुहाना मामले में पूछताछ सत्यापन की कार्रवाई की, परिवार के साथ है युवती

हरिद्वार
पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड शासन के पत्र डी जी ए एची टीसी 16 /2021 दिनांक सितंबर 3/2021 के क्रम में गुमशुदा बच्चों महिलाओं एवं पुरुषों की तलाश एवम पुनर्वास से संबंधित के अनुपालन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के दिशा निर्देशन एवं नोडल अधिकारी पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में शुक्रवार को ऑपरेशन स्माइल देहात टीम प्रथम द्वारा गुमशुदा सुहाना 18 वर्ष पुत्री शौकीन खान निवासी हेतमपुर रोशनाबाद थाना जो दिनांक 14 /9/2021 को घर से बिना बताए चली गई थी।जिसके बारे में ऑपरेशन स्माइल टीम देहात उत्तराखंड पुलिस हरिद्वार द्वारा घटना के सम्वन्ध में उक्त पते पर जानकारी एवं पूछताछ सत्यापन की कार्रवाई की गई तो युवती के पिता शौकीन खान ने बताया कि उसकी बेटी सुहाना बिना बताए चली गई थी। जो कि पुलिस के सहयोग से वापस आ गई है। तथा अपने परिवार के साथ रह रही है। परिवार ने उत्तराखंड पुलिस का आभार व्यक्त किया और डीसीआरबी से दर्ज गुमशुदगी को बंद करने की मांग की।
ऑपरेशन स्माइल पुलिस टीम देहात प्रथम एसआई गिरीश चंद, महिला कांस्टेबल शशिबाला, कांस्टेबल शमशेर ,कॉन्स्टेबल धीरज रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *