Friday, April 19, 2024
Uncategorized

वैश्विक सुरक्षा चुनौतियों पर सहयोग बढ़ायेंगे अमेरिका , फ्रांस

वाशिंगटन।

अमेरिका और फ्रांस ने ट्रान्साटलांटिक सुरक्षा, इंडो-पैसिफिक तथा साहेल क्षेत्रों समेत विभिन्न वैश्विक चुनौतियों से निपटने के संबंध में द्विपक्षीय समन्वय एवं सहयोग को मजबूती देने पर सहमति जतायी है।
अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस ने एक बयान में यह जानकारी दी।
बयान में कहा गया है कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पेरिस में एक बैठक के दौरान ट्रान्साटलांटिक सुरक्षा , इंडो-पैसिफिक तथा साहेल क्षेत्र समेत वैश्विक चुनौतियों की एक श्रृंखला में समन्वय और सहयोग बढ़ाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
बयान के मुताबिक सुश्री हैरिस और श्री मैक्रॉन ने उभरती हुई प्रौद्योगिकी के साथ-साथ भविष्य की महामारियों के लिए तैयारियों को मजबूत करने के लिए मानदंड बनाने की आवश्यकता पर भी बल दिया।
सुश्री हैरिस फ्रांस की पांच दिवसीय यात्रा पर हैं। इस दौरान वह पेरिस शांति मंच और तीबिया पर पेरिस सम्मेलन तथा कई प्रमुख कार्यक्रमों में शामिल होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *