Saturday, April 20, 2024
उत्तराखंड

श्रीदेव सुमन विवि में कार्यशाला का आयोजन

नई टिहरी।

उत्तराखंड दिवस पर श्रीदेव सुमन विवि बादशाहीथौल में विक्टोरिया क्रॉस शहीद गब्बर सिंह नेगी मेमोरियल हॉल का लोकपर्ण किया गया। विवि अधिकारियों और कर्मचारियों ने हॉल में आयोजित कार्यशाला में प्रदेश की जलवायु और भौगोलिक परिस्थितियों पर चर्चा की। राज्य के शहीदों आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई। श्रीदेव सुमन विवि में आयोजित कार्यक्रम के अध्यक्ष विवि कुलसचिव प्रो. मोहन सिंह पंवार ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य विश्व में एकमात्र ऐसा प्रदेश है, जहां की जलवायु और भौगोलिक दृष्टि में सम्पूर्ण विभिन्नताएं और विषमताएं हैं। कहा उत्तराखंड के लोगों स्वाभिमान एवं ईमानदारी की वजह से अपनी अलग पहचान रखते है। कहा कर्मचारियों की मेहनत के बदौलत विवि विकास की ओर अग्रसर है। विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. महाबीर रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य का सुनियोजित विकास की जरुरत है, तभी यहां के लोगों के लिये रोजगार के नये साधन सृजित होंगे। कार्यशाला में डॉ. हेमन्त बिष्ट,विवि सहायक कुलसचिव हेमराज चौहान,डॉ. बीएल आर्य, सुनील नौटियाल, कुलदीप नेगी, जेएस बिष्ट, वाईएस भंडारी, आरएस रावत, दर्शन लाल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *