Wednesday, April 24, 2024
उत्तर प्रदेश

रूरल बार के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हत्या को बताया कायरतापूर्ण, पचास लाख मुआवजे की मांग

प्रतापगढ़
ऑल इण्डिया रूरल बार एसोशिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने महेशगंज के पूरे हरिकेश गांव में अधिवक्ता महेश शुक्ल के भाई अश्विनी की जघन्य हत्या को कायरतापूर्ण वीभत्स अपराध करार दिया है। मंगलवार को घटना पर साथी अधिवक्ता महेश शुक्ल के घर उनके भाई के निधन पर संवेदना व्यक्त करने पहुंचे रूरल बार के अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल व लालगंज संयुक्त अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश ने शासन से मृतक आश्रितों को पचास लाख रूपये मुआवजा एवं एक सरकारी नौकरी दिये जाने की मांग उठाई। वहीं ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने कहा कि जिले समेत प्रदेश भर मे अधिवक्ताओं तथा उनके परिवार के सदस्यों पर प्राणघातक हमले हो रहे है। इसके बावजूद भी सरकार का अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम विधेयक का पास न कराया जाना अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *