Tuesday, April 23, 2024
उत्तर प्रदेश

मृतकों के शवों को रोड पर रख लगाया जाम

हमीरपुर
बीती रात एंबुलेंस व बाइक की टक्कर में तीन नव युवकों की मौत हो गई थी, जिससे परिजनों में आक्रोश व्याप्त हो गया। परिजनों द्वारा तीनों मृतकों के शवों को कलेक्ट्रेट गेट के सामने रख जाम लगा दिया गया। जाम की सूचना पाकर  मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों  को समझा-बुझाकर वापस भेज दिया है।
 बता दें कि शुक्रवार की मध्यरात्रि लगभग नौ बजे पड़ोसी जनपद कानपुर नगर के सजेती थाना क्षेत्र के दुर्गा मोड़ के समीप बाइक व एंबुलेंस की टक्कर में हमीरपुर मुख्यालय निवासी तीन नव युवकों की मृत्यु हो गई थी।  घटना की सूचना मिलते ही हमीरपुर सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची एवं एंबुलेंस की मदद से तीनों युवकों को जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा तीनों नव युवकों को मृत घोषित कर दिया गया।  पुलिस द्वारा शनिवार को पोस्टमार्टम करा कर तीनों मृतकों के शवों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। वही मृतकों के परिजनों में व्याप्त आक्रोश से तीनों मृतकों के शवों को कलेक्ट्रेट गेट के सामने रोड पर रखकर एंबुलेंस चालक के विरुद्ध 302 का मुकदमा पंजीकृत एवं मुआवजा दिलाए जाने की मांग को लेकर जाम लगा दिया गया।  जाम की सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस सहित पुलिस महकमे के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने पड़ोसी जनपद कानपुर नगर के सजेती थाने में मुकदमा पंजीकृत कराने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। वहीं परिजनों का आरोप है कि  एंबुलेंस चालक नाबालिक है उसके पास कोई भी लाइसेंस नहीं है। उनका आरोप यह भी है कि  यह एक्सीडेंट नहीं बल्कि साजिश कर हत्या की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *