Friday, April 19, 2024
उत्तर प्रदेश

हिंदू जागरण मंच ने की स्वदेशी दिवाली मनाने की अपील

उन्नाव
दीवाली से पूर्व कुम्हारों से 21 हजार मिट्टी के दीपक मुह माँगी कीमत पर खरीद कर आम जन मानस में मुफ्त वितरण कर विमल द्विवेदी ने स्वदेशी दिवाली मनाने की अपील की। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी हिन्दू जागरण मंच ने प्रांतीय मंत्री एवम प्रभारी विमल द्विवेदी के नेतृत्व में नगर के कुम्हारों के पास जाकर उन्हें मिठाई उपहार आदि दिए एवं उनसे लगभग 21 हजार मिट्टी के दीपक मुंह माँगी कीमत पर खरीद कर गाँधी नगर तिराहे से बड़े चौराहे पर बाजारों में खरीददारी को निकली महिलाओं को मुफ्त व आमजनमानस में वितरित किए। साथ ही लोगों से वोकल फ़ॉर लोकल की अपील भी की साथ ही लोगों से उसी दुकानदार से सामान खरीदने की अपील की जो स्वयं दीवाली मना रहा हो। इस अवसर पर मंच के प्रांतीय मंत्री एवम प्रभारी विमल द्विवेदी ने बताया आज लोग ऑनलाइन खरीदारी कर रहे जिससे हमारे खुदरा व्यापारी वर्ग को नुकसान उठाना पड़ रहा हमारी संस्कृति में हर त्योहार का एक अर्थशास्त्र रहा है जो उस जाति विशेष वर्ग के लिए रोजगार प्रदत्त रहा है लेकिन समय के साथ कुम्हारों के रोजगार पर चीनी झालरों ने बड़ा कुठाराघात किया है। इस अवसर पर मंच के जिलाध्यक्ष अजय त्रिवेदी, जिला महामंत्री विष्णु गुप्ता, नगर अध्यक्ष विकास सिंह सेंगर, नगरमहामंत्री धमेंद्र शुक्ला, उपाध्यक्ष शिव सेवक त्रिपाठी, उपाध्यक्ष विक्रम द्विवेदी, उपाध्याय, शिवम आज़ाद, नगर उपाध्यक्ष अंशु शुक्ल, मीडिया प्रभारी राहुल द्विवेदी, मनीष अवस्थी, शिवम वर्मा सहित आधा सैकड़ा लोगो द्वारा आमजनमानस में मिट्टी के दिये वितरित कर स्वदेशी दीवाली मनाने की अपील की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *