Saturday, April 20, 2024
उत्तर प्रदेश

 राप्ती-सागर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

लखनऊ

दक्षिण मध्य रेलवे के मानिकगढ़-बिहिरगांव-विरूर रेलखण्ड में विद्युतीकरण सहित तीसरी लाइन के निर्माण के परिप्रेक्ष्य में प्री-नान इण्टरलॉकिंग एवं नान इंटरलॉकिंग के कारण राप्ती-सागर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें निरस्त एवं बदले मार्ग से चलायी जाएंगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि बरौनी से 01 एवं 08 नवम्बर को चलने वाली 02521 बरौनी-एर्नाकुलम राप्ती-सागर एक्सप्रेस  निरस्त रहेगी । वापसी मे एर्नाकुलम से 05 एवं 12 नवम्बर को चलने वाली 02522 एर्नाकुलम-बरौनी राप्ती-सागर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। वहीं जिन ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया जाएगा उनमें गोरखपुर से 03 एवं 10 नवम्बर को चलने वाली 02589 गोरखपुर-सिकन्दराबाद स्पेशल परिवर्तित मार्ग मजरी-पिंपलखु्टी-मुडखेड-निजामाबाद के रास्ते चलाई जायेगी। वापसी में सिकन्दराबाद से 04 एवं 11 नवम्बर को चलने वाली 02590 सिकन्दराबाद-गोरखपुर स्पेशल परिवर्तित मार्ग  सिकन्दराबाद-निजामाबाद-मुडखेड-पिंपलखु्टी-मजरी के रास्ते चलायी जायेगी । इसी क्रम में गोरखपुर से 07 नवम्बर को चलने वाली 02576 गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल, गोरखपुर से 09 नवम्बर को चलने वाली 05023 गोरखपुर-यशवन्तपुर स्पेशल, गोरखपुर से   06  नवम्बर को चलने वाली 02591 गोरखपुर-यशवन्तपुर स्पेशल और गोरखपुर से 01  नवम्बर को चलने वाली 05015 गोरखपुर-यशवन्तपुर स्पेशल ट्रेनें परिवर्तित मार्ग इटारसी-खण्डवा-भुसावल-मनमाड-दौंड-सोलापुर-वाडी-रायचूर के रास्ते चलाई जायेगी। वहीं यशवन्तपुर से 03 नवम्बर को चलने वाली 05016 यशवन्तपुर-गोरखपुर स्पेशल परिवर्तित मार्ग रायचूर-वाडी-सोलापुर-दौंड-मनमाड-भुसावल-खण्डवा-इटारसी के रास्ते चलाई जायेगी । इसी तरह गोरखपुर से 04, 05, 07, 11 एवं 12 नवम्बर को चलने वाली 02511 गोरखपुर-कोचूवेली स्पेशल गोरखपुर से 120 मिनट विलम्ब से चलाई जायेगी । वापसी में कोचूवेली से 02, 03, 07 एवं 09 नवम्बर को चलने वाली 02512 कोचूवेली-गोरखपुर स्पेशल कोचूवेली से 120 मिनट विलम्ब से चलाई जायेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *