Friday, March 29, 2024
उत्तराखंड

ऑपरेशन स्माइल अभियान लगातार जारी देहात टीम प्रथम ने परिवारो को सपुर्द किये गुमशुदा व्यक्ति, कई परिवार हुये खुशहाल

हरिद्वार —

पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड शासन के आदेश पर गुमशुदा बच्चे, महिला, एवं पुरुष ,की तलाश एवं पुनर्वास से संबंधित अनुपालन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के दिशा निर्देश व नोडल अधिकारी पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर जनपद हरिद्वार के नेतृत्व में दिनांक 20 /10/2021 को ऑपरेशन स्माइल टीम प्रथम देहात क्षेत्र जनपद हरिद्वार ऑपरेशन स्माइल टीम देहात एसआई गिरीश चंद,महिला कांस्टेबल शशिवाला, कॉन्स्टेबल धीरज, कांस्टेबल विवेक, कांस्टेबल शमशेर द्वारा थाना सिडकुल में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 284/21 धारा 363; 366 ipc के संबंधित गुमशुदा संजना पुत्री मुकेश को रावली महदूद से बरामद किया गया उक्त गुमशुदा द्वारा फेद मोहम्मद नामक व्यक्ति से शादी कर ली गई है वर्तमान में उक्त गुमशुदा अपने पति के साथ अपने ससुराल रावली महदूद में सकुशल निवास कर रही है
दिनांक 26/10/ 2021 को ऑपरेशन स्माइल देहात टीम प्रथम के द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 364/ 21 धारा 363 ,376 (2) ढ 5 ठ/6 पोक्सो अधिनियम दिनांक 15/9 /2021 को गुमशुदा मनसा पुत्री बलवीर निवासी स्वार जिला रामपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी रावली महदूद थाना सिडकुल हरिद्वार का भौतिक सत्यापन की कार्यवाई के दौरान पूछताछ में गुमशुदा का भाई वादी रवि कुमार पुत्र बलवीर निवासी उपरोक्त द्वारा बताया गया कि मेरी बहन मनसा जो स्वयं 26 दिन बाद स्वयं सकुशल घर वापस आ गई है तत्पश्चात आवश्यक कार्यवाई की गई वादी रवि कुमार द्वारा उत्तराखंड पुलिस ऑपरेशन स्माइल टीम देहात प्रथम के कार्य की सराहना की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *