Thursday, April 25, 2024
उत्तराखंड

सीडीओ ने की स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा

 

पौड़ी

पौड़ी में ‘सबकी योजना सबका विकास‘ के तहत विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं की सीडीओ ने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा की। जिसमें प्रवासियों को स्वरोजगार से जोड़ने पर जोर दिया गया। जिला पंचायत राज विभाग के तत्वाधान में आयोजित इस बैठक में सीडीओ प्रशांत कुमार आर्य ने सभी खंड विकास अधिकारियों को जिले की सभी ग्राम पंचायतों में प्रवासी लोगों को रोजगार के साथ जोड़ने को लेकर कदम उठाने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपनी योजनाओं से जुड़ी सफलता की कहानी सामने रखकर प्रवासियों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए प्रेरित करें। सीडीओ ने कहा कि अधिकारी रोस्टर बनाकर ग्राम पंचायतों में जाएं और लोगों की समस्याओं से भी रूबरू हों। प्रवासियों के साथ समन्वय बनाकर स्वरोजगार के प्रयोगों को उनके साथ साझा करें। यह अभियान अगले साल 31 जनवरी तक सभी ग्राम पंचायत तक चलेगा। ग्राम पंचायतों में एजेंडा तैयार कर अधिकारी उनका मूल्यांकन करेंगे और योजनाओं की जानकारी भी देंगे। ई-ग्राम स्वराज पोर्टल के माध्यम से जिले के सभी ग्राम पंचायतों और ग्राम सभाओं में योजनाओं के संचालित होने तथा योजनाओं की पूरी जानकारियां एक ही पोर्टल पर उपलब्ध हो सकेंगी। बैठक का संचालन करते हुए डीपीआरओ एमएम खान ने लोक योजना अभियान की जानकारी दी। बैठक में परियोजना अर्थशास्त्री दीपक रावत, मुख्य कृषि अधिकारी देवेंद्र सिंह राणा, सीएचओ डा.नरेंद्र कुमार, डीएसओ केएस कोहली, अपर संख्या अधिकारी आरपी उनियाल, बीडीओ कोट नरेश बडोनी, बीडीओ खिर्सू दिनेश पंत, बीडीओ थलीसैण डीपी आर्य, बीडीओ पोखरा ओपी रावत, बीडीओ कल्जीखाल एचएस कोहली, एडीओ पंचायत केसी बहुगुणा, अर्जुन शाह, मदन मोहन पहाड़ी, कुंदन सिंह पुंडीर, दिनेश रावत, यूएस नेगी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *