Tuesday, April 16, 2024
उत्तराखंड

मानदेय के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का धरना जारी

बागेश्वर

मानदेय बढ़ाने को लेकरआंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सेविका तथा मिनी कार्यकत्रियों का कार्य बहिष्कार मंगलवार को भी जारी रहा। आंदोलित कार्यकत्रियों ने बाल विकास विभाग कार्यालय के बाहर नारेबाजी की। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती वह आंदोलन की धार कम नहीं होने देंगे। हड़ताल के चलते आंगनबाड़ी केंद्रों में ताले लटके हैं। नौनिहाल घरों में बैठे हैं।

आंदोलित कार्यकत्रियां रोजाना की भांति बाल विकास कार्यालय पहुंची और यहां धरने पर बैठ गईं। वक्ताओं का कहना है कि वह 18 हजार मानदेय देने मांग को लेकर वे लंबे समय से आंदोलित हैं, लेकिन सरकार आश्वासन देने के बाद चुप बैठ गई है। महंगाई के इस दौर में उन्हें मिलने वाला मानदेय ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रहा है। चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाती वे आंदोलन जारी रखेंगे। इस मौके पर शशि पांडे, जगदंबा, जानकी आर्या, जानकी परिहार, चंपा गोस्वामी, शाहिला तबस्सुम, लीला आर्या, देवकी रावल, जानकी चौबे, नीमा गोस्वामी, सरोजनी, गीता जोशी, सरोजनी आदि रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *