Wednesday, April 24, 2024
उत्तर प्रदेश

आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कोटेदार देंगे जानकारी

ललितपुर।

जिला पूर्ति अधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से उचित दर विक्रेताओं को सूचित किया जाता है कि शासन द्वारा राज्य के अंत्योदय कार्डधारक परिवारों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान से आच्छादित किये जाने हेतु निर्देश दिये गये है तथा मुख्यमंत्री के द्वारा योजना की समीक्षा के दौरान अंत्योदय लाभार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिये गए है, साथ ही यह भी निर्देश दिये गये है कि फील्ड स्तर पर कार्यरत पंचायती राज विभाग तथा खाद्य एवं रसद विभाग के कर्मियों की भी सहायता अंत्योदय कार्डधारक परिवारों को प्रेरित कर निकटतम जनसेवा केन्द्र अथवा योजनान्तर्गत आच्छादित चिकित्सालय में जाकर आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु ली जाये। अब सभी लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड निरूशुल्क बनाए जाते है। अतएव जनपद के समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि उनकी उचित दर दुकान से सम्बद्ध अंत्योदय कार्डधारकों को आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु प्रेषित करें तथा आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु निकटतम जनसेवा केन्द्र अथवा योजनान्तर्गत आच्छादित चिकित्सालय में जाकर निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाने की जानकारी प्रदान करें और इस संबंध में अंत्योदय लाभार्थियों की यथाआवश्यक सहायता भी की जायें जिससे शासन की इस लोककल्याणकारी योजना का लाभ अधिक से अधिक लाभार्थियों को पहुंचाया जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *