Friday, March 29, 2024
उत्तराखंड

समाज हित एवं पर्यावरण संरक्षण में करें वेस्ट मैटेरियल का उपयोग: महंत रोहित गिरी

 

हरिद्वार

मां चंडी देवी मंदिर परमार्थ ट्रस्ट के तत्वाधान में द नेचर फाउंडेशन सोसाइटी ने वेस्ट मटेरियल मंदिर में चढ़ने वाले नारियल के खोल साइकिल के टायर एवं वस्त्र इत्यादि से गमले, चिड़िया का पिंजरा, लैंप जूट के फोटो फ्रेम, बांस के गमले कपड़े के थैले एवं गत्ते के आकर्षक बॉक्स का निर्माण कर मंदिर परिसर को आकर्षक रूप से सजाया गया। इस दौरान मां चंडी देवी मंदिर परमार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रोहित गिरी महाराज ने कहा कि स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए कोई भी सामग्री खराब नहीं है। वेस्ट मटेरियल सजावट एवं विभिन्न प्रकार के सामान के निर्माण में उपयोगी साबित हो रहा है। हम सभी को मिलजुल कर समाज हित एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए वेस्ट मटेरियल का सदुपयोग करना चाहिए। द नेचर फाउंडेशन सोसाइटी कई वर्षों से सामाजिक सेवा प्रकल्पों के साथ साथ स्वच्छता एवं साक्षरता का संदेश देती चली आ रही है। पूर्व में भी सोसायटी द्वारा बाल कैदियों को कला एवं चित्रकारी सहित शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया था। समाज हित में योगदान प्रदान करना सभी का कर्तव्य है। संस्था की अध्यक्ष किरण भटनागर जल्द ही वेस्ट मटेरियल से बनाए गए सामानों को शहर को सुंदर एवं स्वच्छ बनाए रखने के लिए भेंट करेंगे और हर की पौड़ी, रानीपुर मोड़, भगत सिंह चौक, चंडी घाट चौक सहित शहर के मुख्य मार्गो पर इन सामानों को जागरूकता के लिए रखा जाएगा। जिससे बाहर से आने वाले यात्री श्रद्धालुओं को स्वच्छता एवं पवित्रता का संदेश प्राप्त हो। नेचर फाउंडेशन सोसायटी के अध्यक्ष किरण भटनागर ने बताया कि सोसायटी द्वारा हरिद्वार में महिला स्वयं सहायता समूह प्रसाद स्टॉल बहुत ही सस्ते दामों में उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जो देखने में तो सुंदर है ही साथ ही एक स्थान से दूसरे स्थान पर आसानी से ले जाए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जो दुकानदार एवं महिलाएं सड़कों के किनारे थैली फोल्डिंग तखत आदि रखकर प्रसाद एवं अन्य सामान बेचते हैं। उनके लिए यह स्टॉल बहुत अच्छा अवसर हैं। नेचर सोसाइटी महिलाओं को सशक्त एवं स्वाबलंबी बनाने के लिए महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा सुंदर एवं सुसज्जित प्रसाद स्टॉल का सस्ती दरों पर निर्माण कर व्यापारियों को एक अच्छा अवसर प्रदान कर रही है। किरण भटनागर ने कहा कि संस्था द्वारा समय-समय पर समाज सेवा एवं गरीब असहाय लोगों के हित में कार्य किए जाते हैं। संस्था का मूल उद्देश्य लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना एवं उन्हें स्वाबलंबी बनाना है। साथ ही देश एवं समाज को स्वच्छता पवित्रता एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश प्रदान करना है। सभी को मिलजुल कर राष्ट्र हित के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। तभी देश उन्नति की ओर अग्रसर रह सकता है। इस अवसर पर विशाल कश्यप, पंडित पंकज रतूड़ी, राजकुमार मिश्रा, सुनील कश्यप, अरविंद कुमार, सोनू ठाकुर, रितिक सिंह तोमर, मोहित तोमर, मनोज कुमार, मोहित राठौर आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *