Saturday, April 20, 2024
उत्तराखंड

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका केंद्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार का पुतला

 

हरिद्वार

लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या के विरोध मे किसान कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने जगजीतपुर पंचायत घर के सामने केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला दहन किया। किसान कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण जिला अध्यक्ष दिनेश वालिया ने कहा कि यूपी की भाजपा सरकार में गुंडागर्दी चरम पर है। लखीमपुर खीरी में कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों पर केंद्रीय मंत्री के बेटे ने कार चढ़ा दी। जिस से कुचल कर किसानों की मौत हो गई। किसानों की हत्या के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। भाजपा की दमनकारी नीति का जवाब किसान चुनाव में देंगे। पार्षद उदयवीर सिंह चौहान ने कहा कि बीजेपी नेताओं द्वारा कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों की रौंदकर हत्या करने के खिलाफ किसानों से मिलने जा रही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को घटना स्थल पर जाने से रोक कर उन्हें नजरबंद करना लोकतंत्र की हत्या के समान है। उन्होंने कहा कि किसानों के अधिकारों की लड़ाई को दबने नहीं देंगे। हरिद्वार कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष तेलू राम प्रधान ने कहा कि शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ाकर कई किसानों की हत्या की गई है। उन्होंने दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की। प्रदेश उपाध्यक्ष सुंदर सिंह मनवाल व अजय दास महाराज ने कहा कि कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों को गाड़ी से कुचलने वाले भाजपा नेताओं को तत्काल गिरफ्तार कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए तथा पद से बर्खास्त किया जाए। प्रदर्शन व पुतला दहन करने वालों में पूर्व प्रधान यशपाल सिंह, पूर्व प्रधान श्याम सुंदर सिंह, जोगिंदर, अजय नौटियाल, उदयवीर चौहान, मोनू, अमन कुमार, राजू सिंह, प्रदीप कुमार, देवेश बर्मन, सोहेल कुरेशी, खुशनसीब, नरेश सेमवाल, दीपक कुमार, आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *