Friday, April 19, 2024
उत्तराखंड

परंपरागत रूप से पूजा अर्चना के साथ शुरू हुआ ऐतिहासिक गुघाल मेला

हरिद्वार

शनिवार को ज्वालापुर के पांडेवाला में गोगा म्हाड़ी पर ऐतिहासिक गुघाल मेले का शुभारंभ हुआ। मेले की प्रबंधकारिणी संस्था पंचायती धड़ा फिराहेडि़यान के पदाधिकारियों ने परंपरागत रूप से गोगाजी महाराज की पूजा अर्चना कर मेले की शुरूआत की। कोविड निर्देशों के चलते तीन दिवसीय मेले का आयोजन प्रतीकात्मक रूप से किया जा रहा है। मेले के दौरान कोई बड़ा आयोजन नहीं किया जाएगा। म्हाड़ी परिसर के बाहर लगने वाली दुकानें भी इस वर्ष नहीं लगायी गयी। केवल म्हाड़ी परिसर में ही प्रसाद आदि की दुकानें लगाने की अनुमति प्रशासन की और से दी गयी है। कोविड के चलते मेले का आयोजन सांकेतिक रूप से किया जाएगा। पंचायती धड़ा फिराहेडि़यान के अध्यक्ष उमाशंकर वशिष्ठ व महामंत्री सचिन कौशिक ने बताया कि कोविड दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मेले का आयोजन सांकेतिक रूप से किया जा रहा है। मेले को पूजा अर्चना व दर्शन करने तक सीमित किया गया है। उमाशंकर वशिष्ठ व सचिन कौशिक ने बताया कि प्रतिवर्ष बड़े स्तर पर गुघाल मेले का आयोजन किया जाता है। लेकिन कोरोना महामारी के चलते मेले में आने वाले श्रद्धालु कोविड नियमों का पालन करते हुए उचित शारीरिक दूरी बनाकर व मास्क आदि लगाकर ही पूजा अर्चना व दर्शन कर सकेंगे। श्रद्धालुओं से कोविड नियमों का पालन कराने के लिए संस्था की और से स्वयंसेवक तैनात किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करने वाले गोगाजी महाराज के प्रति श्रद्धालुओं की अगाध श्रद्धा है। म्हाड़ी पर प्रतिवर्ष लगने वाले गुघाल मेले में गोगाजी महाराज के दर्शन व पूजा अर्चना करने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं। पंचायती धड़ा फिराहेडि़यान के संयोजक निर्मल गोस्वामी, कोषाध्यक्ष अनिल कौशिक, संयुक्त मंत्री उमेश लूतिये ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि कोविड नियमों का पालन करते हुए शारीरिक दूरी बनाकर व मास्क आदि लगाकर ही दर्शन व पूजन करें। नियमों का पालन कर कोरोना नियंत्रण में सरकार का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि गोगाजी महाराज की कृपा से कोविड महामारी जल्द समाप्त होगा और देश दुनिया में सुख समृद्धि वापस लौटेगी। इस अवसर पर संयोजक निर्मल गोस्वामी, कोषाध्यक्ष मंत्री विजय प्रधान, मंत्री उमेश लुतिये, प्रदीप निगारे, रमाकांत बदन के, ब्रजेश वशिष्ठ, दीपांशु कौशिक, आय व्यय निरीक्षक महेश तुम्बडिया, नन्दकिशोर गोस्वामी, रमाकांत जोशी, श्याम सुंदर सरदार, अविनाश शुक्ला, प्रदीप आदि ने स्वयंसेवको के साथ कोविड 19 गाइडलाइन का पालन करते हुए भक्तजनों को दर्शन कराए।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *