Friday, April 19, 2024
मध्य प्रदेश

निवेशकों के हितों को ध्यान में रखकर बनए जाएंगे समग्र नीति – रावर्धन सिंह दत्तीगांव

 

भोपाल,

निवेशकों के हितों को ध्यान में रखकर ही इथेनॉल और जैव ईंधन निर्माण के लिए समग्र नीति बनाई जाएगी। यह आश्वासन उद्योग नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने निवेशकों से गत दिवस मंत्रालय में विस्तृत चर्चा के बाद दिया। बैठक में सूक्ष्म, लघु एव मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा एवं प्रमुख सचिव संजय शुक्ला भी मौजूद थे। मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने कहा कि बैठक में प्राप्त अच्छे सुझावों का मुख्यमंत्री से विस्तृत चचा कर नीति बनाते समय ध्यान रखा जाएगा। नीति इस प्रकार बनाई जाएगी जिससे प्रदेश में उद्योग स्थापित करने निवेशकों को आकर्षित करना और आसानी से उद्योग स्थापितकरना आसान हो। इथेनॉल और जैव ईधन उत्पादन के लिए मध्यप्रदेश आदर्श राज्य है। यहां इथेनॉल उत्पादन के लिए कच्चा माल बहुतायत में उपलब्ध है, साथ ही उद्योग स्थापित करने के लिए सभी अनुमतियों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम के साथ इज ऑफ डूइंग नीति को फॉलो किया जाता है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीति एवं तकनीकी अपडेट के साथ कच्चा माल लेने से लेकर उत्पाद बेचने तक सभी बातों को ध्यान में रखकर समग्र दृष्टिकोण के साथ नीति बनाई जाएगी। मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा कि केन्द्र सरकार की नीति से साम्यता रख्ते हुए तकनीक परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए आसान और बेहतर नीति लाएंगे। ज्यादा से ज्यादा उद्योग इस क्षेत्र में आएंगे तो रोजगार के अवसर बढऩे के साथ-साथ पर्यावरण में भी सुधार होगा। डेढ़ रुपए लीटर प्रोत्साहन राशि देगी सरकार : बताया जाता है कि बैठक में इस बात पर समति बनी है कि मध्यप्रदेश् में इथेनॉल का उत्पादन करने वाले उद्योगपतियों को राज्य सरकार डेढ़ रुपए प्रतिलीटर प्रोत्साहन राशि देगी। साथ ही जमीन खरीदने पर स्टाम्प शुल्क व मंडी शुल्क में अनाज खरीदने पर छूट दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *