Wednesday, April 24, 2024
उत्तराखंड

चेन छीनने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा

 

रुडक़ी

संग्रह अमीन की मां से चेन छीनने के मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एक संदिग्ध सीसीटीवी में कैद हुआ है। कोतवाली की एक टीम संदिग्ध की पहचान करने में जुटी हुई है। कुछ संदिग्धों को पुलिस ने पूछताछ के लिए भी हिरासत में लिया है। गंगनहर कोतवाली को नीलम आइसक्रीम फैक्ट्री निकट मकतुलपुरी निवासी संग्रह अमीन अरुण शर्मा ने तहरीर देकर पुलिस को बताया था कि माता सत्यवती शर्मा और पिता रमेश चंद्र शर्मा गुरुवार सुबह करीब पांच बजे के आसपास मॉर्निंग वॉक पर गए थे। वॉक के बाद दोनों वापस घर की ओर लौट रहे थे। मिलन फार्म हाउस के पास माता-पिता पहुंचे तो पीछे से एक युवक आया। वह कुछ समझ पाते इससे पहले ही युवक ने माता के गले से चेन झपट ली। पिता ने झपट्टा मार को पकडऩे की कोशिश की। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे। सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की थी। तहरीर पर पुलिस ने पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इंस्पेक्टर प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि महिला से चेन छीनने के मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। घटनास्थल के आसपास लगे एक सीसीटीवी में संदिग्ध कैद हुआ है। संदिग्ध की पहचान कराई जा रही है। कुछ संदिग्धों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *