Thursday, April 25, 2024
उत्तराखंड

अधिवक्ता हत्याकांड के जल्द खुलासे की माँग की

 

रुडक़ी

रुडक़ी एडवोकेटस एसोसिएशन ने अधिवक्ता हत्याकांड का खुलासा किए जाने की मांग की। एसएसपी ने जल्द मामले का खुलासा करने का भरोसा दिया। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पुरानी तहसील निवासी अधिवक्ता राव उस्मान की नौ जून की रात को बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। चार लोगों के खिलाफ परिजनों ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। लेकिन हत्याकांड का आज तक खुलासा नहीं हो पाया। इस बीच मामले के विवेचक इंस्पेक्टर गंगनहर अमरजीत सिंह का तबादला कर दिया गया। मामले की जांच गंगनहर कोतवाली से हटाकर एसओ रायवाला को दे दी गई। बाद में यह जांच वापस फिर हरिद्वार पहुंच गई। लेकिन हत्याकांड का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है। मामले का खुलासा नहीं होने से अधिवक्ताओं में रोष है। मंगलवार को तहसील दिवस पर पहुंचे एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस से मिलकर अधिवक्तों ने हत्याकांड का जल्द खुलासा करने की मांग की। एसएसपी ने अधिवक्तों को आश्वासन दिया कि पुलिस हत्याकांड के खुलासे के प्रयास में लगी है। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा। वहीं, एडवोकेट एसोिएशन ने जिलाधिकारी को भी मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा। इस दौरान एसोसिएशन अध्यक्ष अतुल शर्मा, सचिव राव नावेद आलम, संजय कुमार शर्मा, बबलू गौतम आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *