Friday, April 19, 2024
उत्तराखंड

प्रदेश में नहीं चलने दिया जाएगा भ्रष्टाचार व बाहुबल : रमेश जोशी

 

हरिद्वार

सुराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी ने ब्रह्मलीन स्वामी रसानंद महाराज की संपत्ति पर दावा कर रही तेजेंद्रजीत कौर को न्याय दिलाने के लिए किसी भी स्तर तक आंदोलन करने का ऐलान किया है। प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता कतरे हुए रमेश जोशी ने कहा कि नियम विरूद्ध ब्रह्मलीन रसानंद महाराज की संपत्ति बेचने वाले संत के खिलाफ मुकद्मा दर्ज किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नियमानुसार ट्रस्ट की संपत्ति को बेचने के लिए कानूनी प्रक्रिया का पालन किया जाना चाहिए। लेकिन प्रमुख संत द्वारा अखाड़े की संपत्ति को खुर्दबुर्द करने के साथ-साथ भूमाफियाओं के साथ मिलकर जमीन को बेचा जा रहा है। अपने अधिकार के लिए लड़ रही तेजेंद्रकौर पर भूमाफियाओं से दबाव डालकर इस मामले से दूर रहने की धमकी दी जा रही है। रमेश जोशी ने कहा कि संत महापुरूष अपनी दिव्य वाणी से समाज को सनातन संस्कृति की जानकारियां देते हैं। लेकिन यह प्रमुख संत भूमाफियाओं के साथ मिलकर मातृ शक्ति का ही हक मार रहा है। रमेश जोशी ने चेतावनी देते हुए कहा कि वो अधिकारी भी सुन लें जो इस षडय़ंत्र में अपना सहयोग भूमाफियाओ को दे रहे हैं। ऐसे चेहरों को भी बेनकाब करने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड देव भूमि है। उत्तराखण्ड में भ्रष्टाचार व बाहुबल को कतई चलने नहीं दिया जाएगा। नियमों का उल्लंघन कर तेजेंद्रकौर को न्याय मिलने में बाधा बन रहे अधिकारियों को भी बेनकाब किया जाएगा। मातृशक्ति का अपमान कतई सहन नही ंकिया जाएगा। तेजेंद्रजीत कौर को उनका अधिकार दिलाने के लिए हरिद्वार से देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास तक पदयात्रा निकालने के साथ किसी भी संघर्ष से सुराज सेवा दल पीछे नहीं हटेगा। तेजेंद्रजीत कौर ने कहा कि ब्रह्मलीन रसानंद महाराज की पत्नी होने का दावा करते हुए कहा कि संपत्ति पर उनका व उनके बेटे का हक है। वह अपना हक पाने के लिए लगातार संघर्ष कर रही हैं। संघर्ष में उन्हें सुराज सेवा दल का साथ मिलने के बाद उन्हें उम्मीद बंधी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *