Thursday, April 25, 2024
उत्तराखंड

किशोरी का आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने पर केस दर्ज

पौड़ी

नाबालिग किशोरी का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोपी के खिलाफ पोक्सो, धमकी देने व वीडियो वायरल किए जाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पौड़ी कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने एक नाबालिग किशोरी को पहले आपत्तिजनक वीडियो बनाने के लिए उकसाया। जिसके बाद नाबालिग से वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से स्वयं के पास मंगाकर वायरल किए जाने की धमकी देने लगा। नाबालिग के दबाव में न आने पर युवक ने आपत्तिजनक वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद नाबालिग ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। पीडि़त नाबालिग की मां ने कोतवाली पौड़ी में तहरीर देकर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पत्र दिया। पुलिस ने मामले में आरोपी युवक के खिलाफ पोक्सो, धमकी देने व वीडियो वायरल करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। एसएसआई कोतवाली पौड़ी महेश रावत ने बताया कि मामले की जांच एसआई पूनम शाह को सौंप दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *