Saturday, April 20, 2024
उत्तराखंड

किसानों की आय में बढ़ोत्तरी का मजबूत विकल्प बन रहे हैं ग्रोथ सेंटर

पौड़ी

पौड़ी जिले में ग्रोथ सेंटर किसानों की आय में इजाफा करने का मजबूत विकल्प बन रहे हैं। एग्री बिजनेस की दिशा में इसे आने वाले समय के लिए मजबूत जरिया भी माना जा रहा है। किसानों के सामने सबसे बड़ी चुनौति उत्पादों के वाजिब दाम मिलने की रही है। उत्पादों की पैकिंग से लेकर ब्रॉडिंग को लेकर किसानों की समस्याएं दूर नहीं हो पा रही थी, लेकिन अब सेंटरों के जरिए किसानों को राहत मिलेगी। पौड़ी जिले में ऐसे चार ग्रोथ सेंटर बनकर तैयार हो गए हैं जिसमें से दो सेंटर जलागम की ग्राम्या फेज -2 परियोजना के शामिल हैं। इन सभी सेंटरों से करीब दो हजार लोग जुड़े है। कोरोना काल की वजह से सेंटरों के व्यवसाय में परेशानी हुई है। इन ग्रोथ सेंटरों से अधिकतर महिलाएं ही जुड़ी हैं। ग्रोथ सेंटरों के जरिए किसान अपने उत्पादों की ब्रांडिंग से लेकर पैकेजिंग आदि सभी काम कर रहे है और इससे उत्पादों के वाजिब दाम किसानों को मिल जा रहे है। पौड़ी के सीडीओ आशीष भटगागई ने बताया है कि जिले ऐसे ही तीन ग्रोथ सेंटर अभी पाइप लाइन में है इन्हें भी जल्दी ही शुरू कर दिया जाएगा। महिला सहायता समूहों को इन ग्रोथ सेंटरों से जोडऩे का काम किया गया है। यहां मसाले, दाल, फल प्रसंस्करण आदि के लिए मशीने लगा दी गई हैं। पैकेजिंग और ब्रांडिंग भी सेंटर पर ही कर दी गई है। जो सेंटर अभी काम कर रहे हैं उनमें दुगड्डा, अमोठा, सिमार और घंडियाल ग्रोथ सेंटर शामिल है। ग्राम्या परियोजना द्वारा बनाए गए अमोला ग्रोथ सेंटर का सालना टर्न ओवर करीब 17 लाख तक पहुंच गया है। इस सेंटर से 58 समूह जुड़े हैं। जबकि ग्राम्या का ही ग्रोथ सेंटर सिमार का टर्न ओर भी करीब 16 लाख तक पहुंचा है इस सेंटर से 68 समूह जोड़े गए है। इसी तरह से दुगड ग्रोथ सेंटर से 61 समूह को जोड़ा गया है और इसका टर्न ओर अभी ढ़ाई लाख पहुंचा है। घंडियाल सेंटर से 10 समूह जुड़े हुए हैं। कोविड के कारण सेंटरों का टर्न ओर भी प्रभावित हुआ है। आने वाले समय में इससे और अधिक समूह जोड़े जा सकेते और यहां स्थानीय उत्पादों को पैक करने सहित ब्रॉडिंग भी आसानी से की जा सकती है। ऐसे में उत्पादों को सही दाम पर बेचा जा सकता है। ग्राम्या के डीपीडी आरसी तिवारी ने बताया कि परियोजना के ग्रोथ सेंटर में जो भी सुविधाएं है इनका लाभ किसान उठा सकते है। किसान इसके साथ ही अपने उत्पाद भी इनके जरिए बेच सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *