Thursday, April 25, 2024
उत्तराखंड

ट्रेन की चपेट में आने से रेल कर्मचारी की हुई मौत

 

रुड़की

डौसनी रेलवे स्टेशन के पास सिग्नल में आई खराबी दूर कर रहा 32 वर्षीय कर्मचारी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे कर्मचारी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव का परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। लक्सर में रेलवे कालोनी निवासी सचिन ठाकुर के पिता रेलवे में कर्मचारी थे। नौकरी के दौरान पिता की मौत होने पर सचिन को मृतक आश्रित के तौर पर रेलवे में तैनाती मिली थी। सचिन सिग्नल मैन के पद पर तैनात था। शुक्रवार को उसने रात आठ से सुबह पांच बजे तक ड्यूटी दी थी। ड्यूटी के बाद वह घर आ गया था। इसी दौरान अधिकारियों ने सचिन को डौसनी रेलवे स्टेशन के पास सिग्नल खराब होने की जानकारी दी और उसे ठीक करने के लिए भेज दिया। सचिन मौके पर पहुंचकर सिग्नल में आई खराबी ठीक कर रहा था। इस दौरान वह रुड़की की तरफ से आ रही जननायक एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया। इस दुर्घटना में सचिन की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसओ जीआरपी लक्सर सुभाषचंद्र ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *