Friday, April 19, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

चिकित्सा विवि की टीम ने किया मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण

श्रीनगर गढ़वाल – राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में एमबीबीएस के सत्र 2018-19 एवं 2019-20 के पाठ्यक्रमों में अस्थाई सम्बद्धता हेतु निरीक्षण हेतु एचएनबी उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विवि की चार सदस्यीय टीम ने मेडिकल कॉलेज श्रीनगर का निरीक्षण किया। निरीक्षण में टीम ने कॉलेज में फैकल्टी, सुविधाएं, मेन पॉवर, संसाधन, चिकित्सा उपकरणों का निरीक्षण किया। निरीक्षण की रिपोर्ट को मेडिकल कॉलेज प्रशासन चिकित्सा शिक्षा विवि को प्रेषित करेगा। नये शिक्षा सत्र में एमबीबीएस, एमडी और एमएस कोर्सों में अस्थाई सम्बद्धता हेतु मंगलवार को चिकित्सा विवि द्वारा भेजी चार सदस्यीय टीम ने निरीक्षण किया। विवि के कुलपति द्वारा गठित टीम में मेवात मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसन विभाग के एचओडी प्रो.पवन गोयल, मेडिकल कॉलेज मुजफ्फरनगर के एनाटॉमी विभाग के प्रो. विष्णु गुप्ता, दून मेडिकल कॉलेज के प्रो. संजय गौड़ और लोनिवि श्रीनगर के ईई डीसी नौटियाल ने मेडिकल कॉलेज के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम ने कॉलेज में फैकल्टी, छात्रों के लिए सुविधाएं, हॉस्टल, चिकित्सा उपकरण, लैब, लाइब्रेरी सहित अस्थाई सम्बद्धता हेतु विभिन्न जानकारियां जुटाई गई। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.सीएमएस रावत ने बताया कि एमबीबीएस, एमडी और एमएस कोर्सों के अस्थाई सम्बद्धता हेतु उक्त टीम ने निरीक्षण किया। निरीक्षण में संस्थान के फैकल्टी से लेकर भौतिक निरीक्षण कर टीम ने रिपोर्ट दी है। जिस रिपोर्ट को मेडिकल कॉलेज प्रशासन जल्द मेडिकल विवि को प्रेषित करेगा। प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कॉलेज में एमबीबीएस सहित अन्य कोर्सों के लिए छात्राओं के लिए उपलब्ध सभी सुविधाओं के बारे में अवगत कराया। जबकि छात्र-छात्राओं से भी टीम द्वारा जानकारी ली गई। इस मौके पर कम्युनिटी मेडिसन विभाग के एचओडी डॉ. अमित सिंह, प्रो. विमल गुंसाई, अरूण बडोनी आदि फैकल्टी मेम्बर मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *