Saturday, April 20, 2024
उत्तराखंड

सावन में मांस, मछली, अंडे की बिक्री पर रोक लगाए प्रशासन : मोहित चौहान

 

हरिद्वार। हिंदूवादी युवा नेता मोहित चौहान ने प्रैस को जारी बयान में कहा कि सावन मास प्रारम्भ हो रहा है। अंडा, मांस, मछली की दुकानें पूर्ण रूप से बंद की जानी चाहिए। नगर निगम प्रशासन शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानों पर खुले रूप से बिक रहा अंडा, मांस, मछली की दुकानों को चिन्हित कर कार्रवाई करें। मोहित चौहान ने कहा कि उपनगरी ज्वालापुर सहित ट्रक यूनियन के अलावा जगजीतपुर क्षेत्र में भी अंडे मांस की दुकानें संचालित हैं। हिन्दू समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए सावन मास में मांस, मछली, अंडे की बिक्री पर रोक लगायी जानी चाहिए। उपनगरी ज्वालापुर के कई क्षेत्रों में मांस की दुकानें खुली हुई हैं। लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। दुकानों के सामने गंदगी के अंबार लगे रहते हैं। जिससे लोगों को असुविधाओं का सामना भी करना पड़ता। सावन मास में हिंदू समाज के लोग मंदिरों में पूजा अर्चना करने के लिए जाते हैं। ऐसे में नगर निगम प्रशासन को मांस की दुकानों को तुरंत बंद करना चाहिए। पूरे सावन मास में दुकानें बंद की जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *