Friday, March 29, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

तापमान में उछाल,लू के थपेड़ों से लोगों का जीना मुश्किल

हरिद्वार – हरिद्वार में भीषण गर्मी के साथ ही लू के थपेड़ों ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। तीन दिन के अंदर तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की उछाल रिकार्ड की गई। लू से बचने के लिए दोपहिया वाहन चालक चेहरे को कपड़े से ढककर चलने को मजबूर हो रहे हैं। गर्मी बढऩे के साथ ही अधिकांश गंगा घाटों पर लोग डुबकी मारते नजर आ रहे हैं। मंगलवार को अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री और न्यनूतम 20.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। 19 मई को अधिकतम 35.8 और न्यूनतम तापमान 20 सेल्सियस रिकार्ड किया गया था। बीते सप्ताह आसमान में बादल छाए रहने से लोगों को खासी राहत मिली थी। लेकिन चार दिनों से चिलचिलाती धूप और गर्म हवा के थपेड़ों ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। गर्मी बढऩे के साथ ही विभिन्न स्थानों पर गन्ने के जूस की दुकानें नजर आने लगी हैं। गर्मी का असर सडक़ों पर भी देखने को मिल रहा है। अन्य दिनों की तुलना में रानीपुर मोड़, देवपुरा चौक, आर्यनगर चौक आदि स्थानों पर कम लोग दिखाई दिए। उधर, गंगनहर दो दिन से लबालब चल रही है। गंगनहर में इस समय इतना पानी है कि घाटों की निचली सीढिय़ा पानी में डूब गई है। पानी काफी ऊपर तक बह रहा है। पहाड़ों बर्फ पिछलने को पानी बढऩे का कारण माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *