Friday, April 19, 2024
Uncategorized

प्रथम सेमेस्टर के छात्रों को परीक्षा आवेदन पत्र भरने का अन्तिम अवसर: डा.बत्रा

हरिद्वार

एस.एम.जे.एन. कॉलेज के प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर की सी.बी.सी.एस. प्रणाली के अन्तर्गत अध्ययनरत बी.ए., बी.कॉम., बी.एस.सी. एम.ए. व एम.कॉम. प्रथम सेमेस्टर के जिन छात्र-छात्राओं ने किसी कारणवश अपनी मुख्य/बैक पेपर परीक्षा के ऑनलाईन आवेदन पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर जमा नहीं किये हैं। उन्हें विश्वविद्यालय द्वारा अन्तिम अवसर प्रदान किया जा रहा है। ऐसे समस्त छात्र 13 व 14 जुलाई को विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर जाकर अनिवार्य रुप से फार्म भरकर जमा करा दें। उक्त तिथि तक आवेदन पत्र जमा न करने पर समस्त उत्तरदायित्व सम्बन्धित छात्र-छात्रा का होगा तथा उनके आन्तरिक परीक्षाओं के अंक भी विश्वविद्यालय द्वारा प्रेषित नहीं किये जायेंगे। डा.सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाईन भरते समय छात्र-छात्रा विशेष ध्यान रखें कि परीक्षा के आवेदन-पत्र ऑनलाईन भरने हेतु छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय की साईट पर जाकर यूजर आई.डी. एवं पासवर्ड (आधार कार्ड/मोबाईल नम्बर) द्वारा रजिस्ट्रेशन करना होगा। डा.बत्रा ने बताया कि समस्त छात्र-छात्रा अपने विश्वविद्यालय परीक्षा फार्म भरते समय एडमिशन टाईप (रेगुलर/सैल्फ) का ध्यान रखें जो छात्र जिस एडमिशन श्रेणी में आता है वो छात्र वही श्रेणी परीक्षा फार्म में अंकित करे। प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा ने छात्र-छात्राओं की जानकारी हेतु बताया कि सर्वप्रथम छात्र अपना परीक्षा आवेदन-पत्र ऑनलाईन भरेगा। उसके पश्चात उसको अपना परीक्षा शुल्क आवेदन पत्र में दिये गये निर्देशानुसार स्वयं विश्वविद्यालय के खाते में जमा करना होगा। बी.ए., बी.कॉम. तथा बी.एस.सी. प्रथम सेमेस्टर व एम.ए. तथा एम.कॉम. प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्रा तथा भूतपूर्व छात्र जो बैक पेपर परीक्षा आवेदन-पत्र जमा करना चाहते हैं उनको विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित बैक पेपर परीक्षा शुल्क भी स्वयं ऑनलाईन विश्वविद्यालय में जमा कराना होगा। बताया कि छात्र छात्राएं महाविद्यालय में पूरित आवेदन पत्र की प्रति 15 जुलाई, तक अनिवार्य रूप से जमा करा दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *