Saturday, April 20, 2024
उत्तराखंड

वरिष्ठ पत्रकार ने कुम्भ कोरोना टेस्ट घोटाले में किया नया खुलासा

 

हरिद्वार
बहुचर्चित कुंभ कोरोना टेस्ट घोटाले में नित नए खुलासे हो रहे हैं। हरिद्वार में हुए कुम्भ कोरोना टेस्ट घोटाले में देहरादून निवासी वरिष्ठ पत्रकार ने कई खुलासे किए हैं। पत्रकार सुभाष शर्मा ने हरिद्वार प्रैस क्लब में पत्रकार वार्ता की और आरोप लगाया कि मेला प्रशासन और मैक्स कॉरपोरेट सर्विसेज कंपनी के साथ 12 मार्च 2021 को टेंडर हुआ था। लेकिन अनुबंध वाले कागज में ओवर राइटिंग कर 12 मार्च को 12 जनवरी कर दिया गया। इस पर कुंभ मेलाधिकारी स्वास्थ्य के हस्ताक्षर भी है। सुभाष शर्मा ने बताया कि उन्होंने सीडीओ को इससे संबंधित दस्तावेज भी पेश किए है। पत्रकारों से वार्ता करते हुए सुभाष शर्मा ने बताया कि मैक्स कॉरपोरेट कंपनी ने नामचीन मैक्स कंपनी का नाम इस्तेमाल किया। टेंडर मिलने के बाद मैक्स ने लालचंदानी और नालवा लैब को कोरोना जाँच का काम सौंप दिया। नालवा लैब ने भी एक तीसरी कंपनी डेल्फिया से मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की जांच कराई। जबकि इस कंपनी के पास कोरोना जाँच करने का कोई लाइसेंस नही है। मैक्स कंपनी के मालिक शरत पंत ने जिन बड़े नेताओं और मंत्रियों के साथ फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर डाले है, उन नेताओं ने भी माामले में चुप्पी साधी हुई है। हरिद्वार सीडीओ को उन्होंने इस घोटाले से संबंधित कई दस्तावेज सौंपे है। उन्हें यकीन है कि जाँच सही दिशा में जाएगी। सुभाष शर्मा ने आरोप लगाया कि सचिवालय में तैनात अधिकारी की भी इस मामले में अहम भूमिका है, उनकी भी जाँच की जानी चाहिए। सुभाष शर्मा ने मांग की है कि कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की जान से खिलवाड़ करने वाले दोषियों को बिल्कुल भी बक्शा नही जाना चाहिए, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *