Saturday, April 20, 2024
उत्तराखंडप्रदेश की खबरें

एक हजार स्ट्रीट लाईट लगाने की मांग की

हरिद्वार

नगर निगम में शामिल नए वार्डो में पथ प्रकाश व्यवस्था को लागू कराने की मांग को लेकर मेयर प्रतिनिधि संगम शर्मा एवं सुमित भाटिया ने मेयर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जगजीतपुर क्षेत्र के नए 59 व 54 वार्ड में एक हजार लाइटें लगायी जाने की मांग की। मेयर प्रतिनिधि संगम शर्मा एवं सुमित भाटिया ने मेयर अनिता शर्मा को अवगत कराया कि नए वार्डो में पथ प्रकाश व्यवस्था सुचारू नहीं है। रात्रि में लोगों भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। मुख्य मार्गो पर भी पथ प्रकाश नहीं है। कई बार वाहन दुघर्टनाएं भी हो चुकी है। जगजीतपुर के कई वार्डो मे सांप, बिच्छू निकलने की घटनाएं भी हो रही हैं। वार्डो में असामाजिक तत्वों का भी जमावड़ा लग जाता है। आशंका बनी रहती है कि कभी भी लूटपाट की घटनाएं अंधेरे में हो सकती हैं। स्ट्रीट लाइटें लगायी जानी जरूरी हैं। जनहित को देखते हुए एक हजार स्ट्रीट लाईटें जगजीतपुर के नए वार्डो में लगायी जाएं। साथ ही नियमित रूप से साफ सफाई का कार्य भी किया जाना चाहिए। रानी देवी एवं मीना देवी ने कहा कि जगजीतपुर के कुछ वार्डो में पथ प्रकाश नहीं होने के कारण महिलाओं को बाहर जाने में असुविधाएं होती हैं। असामाजिक तत्वों का जमावड़ा भी लगा रहता है। अंधेरे के कारण कई बार महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं भी हो जाती है। वार्ड वासियों की मांग के चलते एक हजार स्ट्रीट लगायी जाएं। जिससे समस्याओं का समाधान हो सके। ज्ञापन सौंपने वालों में श्यामलाल, शशी भूषण, दीपक चौहान, सचिन गोयल, विकास चौहान, ललित तनेजा, रानी देवी, मीना देवी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *