Thursday, April 25, 2024
Uncategorized

पूर्णबंदी के बाद भी कुछ दुकानदारों ने खोली दुकान

रुडकी

कोविड कर्फ्यू के पूर्णबंदी के बाद भी कुछ दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों के सामने खड़े होकर ग्राहक आते ही सामान बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए ऐसे दुकानदारों पर कार्रवाई कर चेतावनी दी है। कस्बे के कई मोहल्लों में कुछ दुकानदार कर्फ्यू में भी दुकानें खोलकर सामान बेचते नजर आए। कस्बा निवासी चौधरी बिरम सिंह, जसवीर सिंह, सुलेमान मलिक का कहना है कि कुछ दुकानदार बेखौफ होकर दुकान खोलकर सामान बेच रहे हैं। कुछ दुकानदार शटर गिराकर बाहर खड़े हो गए। ग्राहक आते ही दुकानदार शटर खोलकर सामान देने लगे। लेकिन पुलिस की गाड़ी का सायरन सुनते ही शटर गिराकर इधर उधर हो जाते हैं। ऐसे दुकानदारों का चयन कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार का कहना है कि कोविड कर्फ्यू की गाइड लाइन का पालन न करने पर दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *