Friday, April 19, 2024
उत्तराखंड

पछुवादून में 42 लोग कोरोना संक्रमित

विकासनगर

पछुवादून में बुधवार को 42 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए, जिनमें दो स्वास्थ्य कर्मी और हथियारी पावर हाउस निर्माण में लगे दो श्रमिक भी शामिल हैं। सभी संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।उप जिला चिकित्सालय की सहायक नोडल अधिकारी रितु जोशी ने बताया कि अस्पताल में तैनात एक स्टाफ नर्स की कोरोना जांच पॉजिटिव आई है। जबकि लाइन जीवनगढ़, हरबर्टपुर और विकासनगर एसबीआई वाली गली में एक ही परिवार के तीन-तीन सदस्य संक्रमित मिले। इसके साथ ही दिनकर विहार, बादामावाला रोड, बाबूगढ़, चिरंजीपुर, ढालीपुर, विकासनगर बाजार, डांडा डाकपत्थर, बंशीपुर, डुमेट, जुड्डो, बाड़वाला से एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिले। कालसी के दो लोगों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। सीएचसी चकराता में तैनात एक स्वास्थ्य कर्मी में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। त्यूणी में तीन कोरोना पॉजिटिव पाए गए। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. नरेंद्र राणा ने बताया कि एक संक्रमित मरीज को उपचार के लिए कोविड अस्पताल रेफर किया गया है। दूसरी ओर सेलाकुई क्षेत्र में कुल तेरह लोग संक्रमित मिले। सीएचसी सहसपुर की नोडल अधिकारी डा. विनीता सयाना ने बताया कि सेलाकुई से दो, सहसपुर से एक और प्रेमनगर क्षेत्र से दस संक्रमित मरीज मिले, जिन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *