Friday, April 19, 2024
उत्तर प्रदेश

नहीं रहे यूपी के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हनुमान प्रसाद मिश्र

लखनऊ 

उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना के चलते हालात बिगड़ते जा रहे हैं. यूपी के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हुनमान प्रसाद मिश्र का निधन हो गया है. हुनमान प्रसाद को सांस लेने में तकलीफ के बाद लखनऊ के पीजीआई में भर्ती कराया गया था. बताया जा रहा है कि उनकी मौत कोरोना की वजह से हुई है. हनुमान प्रसाद कैंसर से भी पीड़ित थे।
लखनऊ कोरोना संक्रमण के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है. शहर के अस्पतालों में बेड की कमी है. आम हो या खास कोई इसकी जद में आने से नहीं बच रहा है. हर रोज शहर में पांच हजार से ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं।
प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 28287 नए मरीजों में कोरोना के मरीजों की पुष्टि हुई है. सबसे ज्यादा राजधानी लखनऊ में 5897 नए मामले मिले हैं. इसके अलावा, वाराणसी में 2668 नए मरीज, प्रयागराज में 1576 और कानपुर नगर में 1365 नए कोविड मरीज मिले हैं. यूपी में फिलहाल 208523 मरीज उपचाराधीन हैं. बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 200751 नमूनों की जांच की गई, जिसके साथ ही प्रदेश में अब तक 38467016 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *