Saturday, April 20, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

नाराज ग्राहकों ने किया बैंक के गेट पर जमकर हंगामा

रुडकी – मतदान ड्यूटी पर गए कर्मचारियों के वापस नहीं लौटने के कारण शुक्रवार को पंजाब नेशनल बैंक की लक्सर शाखा में कामकाज प्रभावित हुआ। काम में देरी से नाराज ग्राहकों ने बैंक के गेट पर जमकर हंगामा किया। बैंक के मुख्य प्रबंधक ने ग्राहकों को समझाने बुझाने के बाद किसी तरह से काम सुचारू करवाया। पंजाब नेशनल बैंक की लक्सर शाखा में काम के लिहाज से कर्मचारियों की पहले से ही कमी चल रही है। इनमें से भी चार-पांच कर्मचारियों की ड्यूटी जिला प्रशासन ने मतदान के लिए पहाड़ों पर लगा दी थी। ड्यूटी काफी दूर होने की वजह से गुरुवार को मतदान का काम पूरा होने के बाद भी कर्मचारी शुक्रवार को बैंक नहीं पहुंच सके। उधर, मतदान की एक दिन की छुट्टी के बाद शुक्रवार को बैंक में ग्राहकों की भीड़ सामान्य से कहीं ज्यादा थी। दूसरे शनिवार और रविवार की भी छुट्टी होने की वजह से काफी ग्राहक बैंक पर आए थे। ग्राहक अपना काम होने की इंतजार में काफी देर तक तो गेट पर खड़े रहे और फिर हंगामा करने लगे। सुनील कुमार, राजेश, विनिता, रेखा, नरेंद्र सिंह, शुभम, हरपाल सिंह, कमलेश कुमार, अजबसिंह, राहुल आदि ग्राहकों का कहना था कि बैंक में जो कर्मचारी मौजूद हैं, वे भी जान बूझकर उनका काम नहीं कर रहे हैं। हंगामे की जानकारी मिलने पर बैंक के मुख्य प्रबंधक अमित कुमार यादव मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे ग्राहकों से बात की। उन्होंने ग्राहकों को अपनी परेशानी बताकर किसी तरह से उन्हें समझा बुझाकर शांत किया। इसके बाद कामकाज सुचारू किया गया। मुख्य प्रबंधक यादव ने बताया कि कर्मचारियों की कमी के कारण कुछ दिक्कत हुई थी, पर ग्राहकों के काम बाधित नहीं हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *