Friday, March 29, 2024
उत्तराखंड

पेयजल की किल्लत को लेकर डीएम ने की जल निगम, जल संस्थान के अभियन्ताओं के साथ बैठक

देहरादून

जनपद में पेयजल की किल्लत को लेकर जिलाधिकारी डॉ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जल निगम, जल संस्थान के अभियन्ताओं के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने जल संस्थान एवं पेयजल निगम को पेयजल की किल्लत को दूर करते हुए आमजनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने पेयजल निगम एवं जल संस्थान के अभियन्ताओं को निर्देशित किया कि क्षेत्रवार पेयजल व्यवस्था की रिपोर्ट प्रत्येक दिन सांय तक आपदा प्रबन्धन केन्द्र को उपलब्ध कराएं। उन्होंने नलकूप डिविजन को नलकूपों के संचालन सहीं ढंग से कराते हुए पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित कराएं साथ ही खराब पड़े ट्यूबेलों की भी मरम्मत यथासमय कराएं जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जल संस्थान एवं पेयजल निगम को जल जीवन मिशन के तहत् आच्छादित क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति कराएं साथ ही टैंकरों व खच्चरों के माध्यम से पेयजल किल्लत वाले क्षेत्रों में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। उन्होंने बैठक में हैंडपम्मो की स्थिति की जानकारी प्राप्त करते हुए जल संस्थान एवं जल निगम को खराब पड़े हैड पंपों की तत्काल मरम्मत करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि आम जनता को शुद्व पेयजल उपलब्ध कराना पेयजल निगम एवं जल संस्थान की प्राथमिकता है। उन्होनें निकट भविष्य में पेयजल किल्लत की समस्या के मध्यनजर अभी से कार्ययोजना तैयार करने तथा मांग के अनुरूप शासन से धनराशि की मांग भी करें। उन्होंने बैठक में पेयजल निगम यान्त्रिकी डिविजन के अभियन्ता की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अपर जिलाधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि/रा बीर सिंह बुदियाल, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी दीपशिखा रावत, जल निगम से अधिशासी अभियन्ता मिशा सिंहा, जल संस्थान की अधिशासी अभियन्ता मोनिका वर्मा, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान पित्थुवाला राजेन्द्रपाल, मसूरी के.सी पाण्डे, अधिशासी अभियन्ता जल निगम मसूरी हेमचन्द्र जोशी समेत पेयजल से जुड़े विभागों के अभियन्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *