Friday, March 29, 2024
उत्तर प्रदेश

चुनावी जनसभा करने में तीन नामजद सहित 18 पर रिपोर्ट

बिजनौर
वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य पद की दावेदार के पति व उनके तीन साथियों के खिलाफ चुनाव के दौरान बिना प्रशासनिक अनुमति के जनसभा करने और कोविड-19 के नियमों का पालन न करने समेत कई मामलों में थाने में नामजद व करीब 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की है।
गांव फजलपुर ढाकी निवासी जेबा अंसारी जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रही है। अपने क्षेत्र में उनके पति की चुनाव प्रचार की एक वीडियो वायरल हुई । पुलिस के अनुसार दो दिन पूर्व रात्रि में उक्त प्रत्याशी के पति अपने गांव में बिना प्रशासनिक अनुमति के अपना चुनाव प्रचार करने के लिए एक जनसभा की। सभा में खुलेआम कोविड-19 के नियमों की धज्जियां उड़ाई गई। मामले की सूचना पाकर पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को नामजद व 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की है। पुलिस की इस कार्रवाई से उनके समर्थकों में खलबली मची हुई है। उधर दावेदार जिला पंचायत सदस्या के पति का कहना है कि वह हमेशा शासन और प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हैं। उनके ऊपर लगाए गए आरोप बेबुनियाद है। थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार का कहना है कि मामले में बिना प्रशासनिक अनुमति के चुनाव के लिए बैठक करना, कोविड -19 का उल्लघंन करने समेत विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *