Thursday, April 25, 2024
हिमाचल

गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा, हरियाणा के लोगों के सामने बड़ी बड़ी सरकारें झुकीं

करनाल

करनाल के असंध की नई अनाज मंडी में किसान महापंचायत शुरू हो गई है। महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत व प्रदेशाध्घ्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी आ चुके हैं।
गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा कि संयुक्त मोर्चा के कहने पर सब एक हो जाते है। देश का हर कोने एक है। जो विभाग हमारे ट्रैक्टरों को रोकेगा उसी विभाग के अधिकारी को एमएसपी पर खरीदना पड़ेगा। किसान अपनी फसल सरकारी विभागों में लेकर जाओ। दिसंबर तक आंदोलन की तैयारी पूरी है। गांव गांव कमेटी बना दी गई है। जो किसान आंदोलन में रहेगा तो उसकी फसल कटवाने का काम कमेटी करेगी। एसी में रहकर और पक्के मकानों में रहकर आंदोलन चलेगा। सयुक्त कमेटी से बात कर ले सरकार। हमारा मंच भी वही है और पंच भी वही है। कमेटी फैंसले लेंगे। बिल वापसी पर ही बात करने संभव है। अब तो आदत सी हो गई है आंदोलन की। हरियाणा के लोगों के सामने बड़ी बड़ी सरकारे झुकी है। पंजाब और हरियाणा को तोड़ने का काम किया सरकार ने। ट्रैक्टर हमारा हथियार है इसकी देख रेख कर तैयार रहो कभी भी चलना पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *