Thursday, April 25, 2024
Uncategorized

रक्तवीर दे रहे लोगों को नई जिदगी

रोहतक

नगर निगम क्षेत्र के बलियाना गांव के युवाओं ने नई पहल शुरू की है। हर रविवार को विशेष सफाई अभियान चलाते हैं। जबकि जरूरतमंदों को रक्त की कमी नहीं होने देते। किसी भी माध्यम से सूचना मिलते ही युवाओं की टोली तत्काल रक्तदान के निकल पड़ती है। अभी तक तमाम लोगों की मदद कर चुके हैं। फिलहाल युवाओं की नई पहल की हर तरफ तारीफ हो रही है।

फाउंडेशन से जुड़े बलियाना निवासी अमित कुमार ने बताया कि अक्सर खबरें सुनते कि रक्त के अभाव में किसी की मौत हो गई। इसलिए रक्तदान करने के लिए 2014 में नई पहल शुरू की। एक प्लेटफार्म के माध्यम से लोगों को जोड़ने के लिए फाउंडेशन बनाया। इन्होंने बताया कि शुरूआत में चंद ही युवा जुड़े हुए थे। अब 70 युवा जुड़ गए हैं। अमित कहते हैं कि युवाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक करने के लिए सैनिकों के लिए रक्तदान शिविर लगाने की पहल की गई। इसमें युवा आगे आए। पिछले सप्ताह भी 211 यूनिट ब्लड सेना के लिए इकट्ठा किया। इंटरनेट मीडिया को बनाया माध्यम अमित कहते हैं कि यूं तो संस्था का जिम्मा डा. दिनेश देशवाल संभाल रहे हैं। इनके अतिरिक्त अनिल कुमार, दीपक, अंकुश, राजू आदि भी बेहतर कार्य कर रहे हैं। फिर भी लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए रक्तवीर नाम से सोशल मीडिया और फेसबुक पर पेज बना रखे हैं। इस पेज पर कोई भी सूचना आते ही उसी ब्लड ग्रुप के लोगों से संपर्क करके तुरंत जरूरतमंदों के पास भेज देते हैं। बहादुरगढ़, दिल्ली, रोहतक पीजीआइ, झज्जर, सोनीपत, पानीपत आदि कई जिलों तक लोगों को मदद पहुंचा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *