Saturday, April 20, 2024
Uncategorized

सिटी थाने के सामने वाली सड़क के मोड़ पर हर रोज हो रहे हादसे

रोहतक

लापरवाही की इसे इंतिहा कहते हैं। सिटी थाने के सामने वाली महज 200 मीटर की सड़क पर लगातार हादसे हो रहें। सड़क निर्माण के दौरान मोड़ पर फिसलन थी। शिकायतों के बाद भी इसे दूर नहीं किया गया। इसी वजह से लगातार यहां पिछले दो साल से हादसे हो रहे हैं। यहां तकनीकी खामी को दूर करने के लिए नगर निगम और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के अधिकारी आपस में उलझे हुए हैं। स्थानीय लोगों की शिकायत पर आज तक संज्ञान नहीं लिया गया।

हिसार रोड, भिवानी स्टैंड, भिवानी रोड की तरफ से सिटी थाने की तरफ जाने वाल मुख्य मार्ग है। थाने के सामने मोड़ पर फिसलन है। कच्चाबेरी रोड संघर्ष समिति के प्रधान डा. धर्मपाल मुदगिल के मुताबिक, थाने में पहुंचने वाले फरियादी हों या फिर बाजारों व यहां से निकलने वाले राहगीर। सभी को पिछले करीब दो साल से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन्होंने बताया कि हमने नगर निगम और एचएसवीपी के अधिकारियों से शिकायत की है। दो सप्ताह बाद भी कोई जवाब नहीं मिला। इनका कहना है कि बजट भी ज्यादा खर्च नहीं होना है, 15-20 हजार रुपये में तकनीकी खामी दूर की जा सकती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *