Thursday, April 25, 2024
Uncategorized

पंचायती जमीन में खनन कर रही एजेंसी पर केस

यमुनानगर

खनन करने वालों ने पंचायती जमीनों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है। पम्मूवाला गांव में खनन एजेंसी एस्टिन कंपनी ने पंचायत की जमीन तक खोद डाली। ग्रामीणों की शिकायत के बाद खंड विकास कार्यालय के अधिकारियों ने निरीक्षण किया, तो शिकायत सही मिली। अब मामले में खनन एजेंसी के खिलाफ साढौरा थाने में केस दर्ज कराया गया है। खंड एवं विकास अधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि गांव पम्मूवाला में एस्टिन कंपनी के शर्तों से अधिक खनन किए जाने के संबंध में शिकायत मिली थी। इस बारे में एजेंसी को आगे खोदाई करने से रोकने के लिए साढौरा थाना में पत्र लिखा गया था। ग्रामीणों की शिकायत के बाद मौके का निरीक्षण किया था। जिसमें सामने आया कि पंचायती भूमि खसरा नंबर 76 में नियमों की अवहेलना कर खनन का कार्य किया जा रहा है। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज किया। 15 को निगम कार्यालय से रेलवे स्टेशन तक प्रदर्शन करेंगे कर्मचारी निजीकरण व एंटी कारपोरेट के विरोध में 15 मार्च को रेलवे स्टेशन पर केंद्र सरकार के विरोध में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान महिपाल सोडे व इंटक के राज्य महासचिव हरभजन सिंह संधू ने यूनियन कार्यालय में बैठक की। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की कर्मचारी, मजदूर व आम जनता विरोधी नीतियों के विरोध में सभी संगठनों से संबंधित विभागों के कर्मचारी, मजदूर, बैंक कर्मचारी व किसान 15 मार्च को सुबह 10 बजे नगर निगम के कार्यालय के सामने इकट्ठा होकर जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए रेलवे स्टेशन पर जाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। केंद्र और राज्य सरकार निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकारी विभाग जैसे रेल, एयरपोर्ट, बीमा कंपनियों, बैंक, तेल, गैस कंपनियों को बेचा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *