Saturday, April 20, 2024
Uncategorized

330 संक्रमितों की हो चुकी मौत

हिसार

हिसार में कोरोना केस फिर सामने आने लगे हैं। जिला में  2 नए केस संक्रमण के सामने आए हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण अभियान को तेज कर दिया है और वैक्सीनेशन की जा रही है। वीरवार को 93 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने आह्वान किया है कि ज्यादा से ज्यादा लोग टीकाकरण करवाएं ताकि संक्रमण से बचा जा सके।  जिला में कोरोना के 2 नए केस सामने आए। इसके साथ ही कोरोना केसों की संख्या बढ़कर 17 हजार 173 तक जा पहुंची है। अब जिला में एक्टिव केस की संख्या 17 है। जबकि 16 हजार 826 संक्रमित इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं और उन्हें छुट्टी मिल चुकी है। अब तक जिला में कोरोना से 330 लोगों की मौत हो चुकी है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण को लेकर अभियान तेज कर दिया है। जिला में 25 जगह टीकाकरण का अभियान चलाया गया। 25 सेशन लगाए गए और इन सेशन के दौरान 93 लोगों का टीकाकरण किया गया। 45 से 60 वर्ष तक के गंभीर बीमारियों से ग्रसित 17 लोगों का टीकाकरण किया गया। इसके अलावा 60 वर्ष से अधिक आयु के 76 बुजुर्गों ने भी अपने निर्धारित केंद्र पर पहुंचकर वैक्सीन लगवाई। वीरवार को 20 हेल्थ वर्कर को पहली डोज लगी। जबकि 6 हेल्थ को दूसरी डोज लगाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *