Saturday, April 20, 2024
खेलकूद

लुधियाना में एग्जिबिशन सेंटर के लिए बजट में 125 करोड़

लुधियाना

पंजाब के पूर्ण बजट में वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने लुधियाना में प्रदर्शनियों के लिए 125 करोड़ देने का ऐलान किया है। इसके अलावा शहर में कामकाजी महिलाओं के लिए औसतन सात-आठ करोड़ रुपये की लागत से हॉस्टल बनाया जाएगा। शहर में हर साल औसतन पंद्रह से बीस राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनियां आयोजित की जाती हैं, इनमें हजारों करोड़ रुपये की बिजनेस इंक्वायरीज उद्यमियों के पास आती हैं। इनमें देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग आते हैं और सेंटर न होने के कारण कई बार उद्यमियों इमेज बिल्डिंग में दिक्कत आती है। शहर में प्रदर्शनी सेंटर न होने के चलते उद्यमी मैरिज पैलेस, होटलों एवं खुले मैदानों में लाखों रुपये खर्च करके इन प्रदर्शनियों का आयोजन कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *