Thursday, April 25, 2024
उत्तराखंड

प्रताप दूसरी बार बने डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष

देहरादून

प्रताप सिंह पंवार लगातार दूसरी बार डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष चुने गए हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पुष्कर सिंह गुसाईं को 360 मतों से शिकस्त दी। वहीं महामंत्री पद पर राजेंद्र सिंह ऐरी विजयी हुए हैं। उन्होंने 648 मत हासिल किए, जबकि पवन पांडे को 563 वोट पड़े। ऐरी दूसरी बार महामंत्री चुने गए हैं।
डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के लिए रविवार को मतदान हुआ था, लेकिन परिणाम जारी नहीं किए गए थे। चुनावों के लिए तैनात नोडल अफसर की ओर से रिपोर्ट दिए जाने के बाद सोमवार को स्वास्थ्य महानिदेशालय की ओर से परिणाम का ऐलान किया। डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन के एक ही मान्यता और पंजीकरण संख्या पर पिछले काफी वक्त से दो कार्यसमितियां कार्य कर रही हैं। दोनों गुट स्वयं को असली बता रहे हैं। इस पर शासन ने महानिदेशालय को वर्तमान कार्यकारिणी भंग कर समूह-क श्रेणी के किसी अधिकारी की निगरानी में संगठन का चुनाव कराने के निर्देश दिए थे। महानिदेशालय की ओर से जारी परिणाम के अनुसार वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर गिरीश भूषण नौटियाल, उपाध्यक्ष के पद पर गोकुल सिंह मेहता, संगठन मंत्री के पद पर जगदीश चंद्र पाठक, संयुक्त मंत्री के पद पर सुरेश पालीवाल, कोषाध्यक्ष के पद पर कृष्ण राम आर्य और संप्रेक्षक के पद पर उर्मिला द्विवेदी विजयी हुई हैं। इसी के साथ अब संगठन में असली-नकली की लड़ाई भी खत्म हो गई है। उक्त कार्यकारिणी ही प्रदेश में डिप्लोमा फार्मेसिस्टों का प्रतिनिधित्व करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *